India vs England Pink Ball Test match Preview : Kohli & Co. aim for Win in Motera| वनइंडिया हिंदी

2021-02-23 190

The third Test match between India and England will begin at the newly built Motera Stadium from Wednesday (February 24). This will be a day-night Test, using Pink ball. This will be the second Pink Ball Test in India after a match of similar nature against Bangladesh in 2019 at the Eden Gardens. Both India and England have won a Test apiece in Chennai and will be eager to take a 2-1 lead ahead of the fourth and final Test at the same venue.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी यानी कल से शुरू होने जा रहा है. ये डे नाईट टेस्ट मैच है. यानी कि गुलाबी गेंद से मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर ढेर सारी चर्चाएँ हैं. दरअसल, पहली बार दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल टेस्ट का आयोजन हो रहा है. और ये सिर्फ दूसरी दफा ही है, जब भारत में पिंक बॉल से मैच खेला जाएगा. इससे पहले ईडन गार्डेन्स में टीम इंडिया पहली बार डे नाईट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरी थी. अब चेन्नई से कारवां उठकर अहमदाबाद जा चुका है. जहाँ, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. मोटेरा स्टेडियम इतिहास रचने जा रहा है. पहली बार कोई अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जा रहा है. इस स्टेडियम में लाख दर्शकों से भी ज्यादा की क्षमता है.

#TeamIndia #PinkBall #DayNightTest